काशीपुर: एटीएम उखाड़ ले जाने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
काशीपुर, अमृत विचार। रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम को कार सवार बदमाशों द्वारा उखाड़ ले जाने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि पुलिस की टीमें यूपी समेत अन्य राज्यों में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। टीम जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच कर रही है।
सोमवार देर रात को रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम को कार सवार बदमाश उखाड़ कर ले गए थे। एटीएम में करीब 11 लाख रुपये की नकदी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली थी।
साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने टेक्निकल समेत छह टीमों का गठन किया है। बताया जा रहा है यह टीमें यूपी के कई जिलों में बदमाशों की खोजबीन कर रही है। इसके अलावा अन्य राज्य की पुलिस से भी संपर्क में है। पुलिस पूर्व में हुई एटीएम में चोरी के प्रयास के मामलों में शामिल बदमाशों की भी जानकारी जुटा रही है। लगातार दो दिन से जगह-जगह की खाक छान रही पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। हालांकि पुलिस का दावा है कि वह शीघ्र ही घटना का खुलासा कर देगी।
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि सभी एंगलों पर पुलिस टीम जांच कर रही है। बदमाश किस रास्ते से आए और किस रास्ते से गए उन जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।