बरेली: कार चालक को जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
बरेली, अमृत विचार। एक कार चालक को कुछ दिनों से अज्ञात फोन नबंर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। कई बार उसे फोन करने वाले ने गालियां भी दीं। धमकी से परेशान होकर कार चालक ने आज थाना सीबीगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
बता दें, थाना सीबीगंज के बन्डिया निवासी शमशुल हसन पुत्र अब्दुल सलाम कार चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता है। उसका आरोप है कि कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति फोन कर जान से मारने की धमकी देता है।
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसे गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दीं। आरोपी उसे फोन पर कई जगह आने को कहता है और जान से मारने की बात करता है। इस बात को लेकर उसका पूरा परिवार डरा हुआ है। शमशुल हसन ने आज इस मामले में थाना सीबीगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: ससुर और देवर के साथ पति बनाता है संबंध बनाने का दबाव, मना करने पर दे रहा तलाक की धमकी