बरेली: ससुर और देवर के साथ पति बनाता है संबंध बनाने का दबाव, मना करने पर दे रहा तलाक की धमकी
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। एक महिला ने अपने ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पति से शिकायत की, लेकिन उसके पति ने उसे ही तलाक की धमकी दे डाली। महिला ने पति समेत ससुर और देवर की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
सीबीगंज की रहने वाली महिला ने बताया कि वह एक कंपनी चलाती है। उसने तीन साल पहले एक युवक को काम पर रखा था। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया। 2022 वह में बिना निकाह किए ही गर्भवती हो गई। उसने निकाह करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने जल्द निकाह करने का भरोसा दिलाकर धोखे से गर्भपात करा दिया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने कंपनी के 2,70000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। उसकी गैर मौजूदगी में ऑफिस से एक लाख 20 हजार समेत सभी सामान चोरी कर लिया। पुलिस से शिकायत करने पर उसने 20 जून 2022 को निकाह कर लिया। आरोप कि उसका पति अपने भाई और पिता से संबंध बनाने को कहता था। विरोध करने पर तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी देता था। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुँच कर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली जंक्शन पर 3 महिला TTE की गुंडागर्दी, छात्रा के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल