रुद्रपुर: प्रेमजाल में फंसाकर ऐंठे चार लाख, पत्नी ने लगाई पुलिस से गुहार

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा बस्ती की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक युवती पर पति को प्रेमजाल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप था कि युवती ने उसका परिवार बेघर कर दिया है। जिसके चंगुल से पति को बुलाकर युवती पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रंपुरा बस्ती निवासी कुसुम ने बताया कि उसकी शादी कई साल पहले हुई थी और उसका परिवार खुशहाल था। मगर शांति कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने पहले उसके पति को प्रेमजाल में फंसाया और पति की जमा पूंजी चार लाख रुपये लेने के बाद अपना एक मकान खरीद लिया।
इसके बाद से ही पति मारपीट कर पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहा है। कई बार समझाने के बाद भी परिवार बेघर होता जा रहा है। चार बच्चों को लेकर वह दर-दर की ठोकर खाने को विवश है। पीड़िता ने पुलिस से युवती के चंगुल से पति को बाहर निकालते हुए कार्रवाई की मांग की है।