बरेली: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, रिटायर्ड शिक्षक की मौके पर मौत, एक घायल

बरेली: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, रिटायर्ड शिक्षक की मौके पर मौत, एक घायल

बरेली, अमृत विचार। बाइक से जा रहे रिटायर्ड शिक्षक को तेज गति से जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिथरी चैनपुर के गांव परतासपुर निवासी 60 वर्षीय राधेश्याम पुत्र सीताराम रिटायर्ड शिक्षक थे। वह परिवार के साथ नरियावल में रह रहे थे। वह आज सुबह अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने लिफ्ट मांगी और उनकी बाइक पर बैठ गया।

इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के पास उन्हें रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आग से हाथ सेंकते समय डीजल की केन गिरने से झुलसा किसान, इलाज के दौरान मौत