उन्नाव: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत, महिला समेत दो गंभीर

उन्नाव: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत, महिला समेत दो गंभीर

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के बेहटा मुजावर थानांतर्गत संडीला मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। घटना में बाइक सवार महिला समेत चार लोग गंभीर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी लाई, जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला समेत दो की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौत की सूचना पर परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

.021

बता दें कि हरदोई जिला के कासिमपुर थाना अंतर्गत पालेपार गांव निवासी गुड्डू अपने नाना नंदलाल के घर बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुर गया था। इस दौरान वह गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पिता सरनाम (40) पत्नी सूरजा देवी (35) व गांव के ही मुकेश (27)  के साथ गुड्डू को देखने बाइक से जैतपुर गांव जा रहे थे। तभी संडीला मार्ग पर सामने से आ रहे बाइक सवार मल्लावां थाना अंतर्गत गांव ऊंचगांव निवासी सुधीर (41) से टक्कर हो गयी। इसमें दोनों बाइक सवार चारों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर  घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने सरनाम व दूसरे बाइक चालक सुधीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुरजा देवी व मुकेश की हालत को गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए हैं। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

यह भी पढ़ें:-धीरज साहू के घर से बरामद नकदी पर अखिलेश का तंज, कहा- भाजपा सरकार को नोटबंदी की नाकामी का स्मारक बनवा देना चाहिए...

ताजा समाचार

Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...
Prayagraj News : नगर विकास मंत्री ने झाडू लगाकर किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश
बदायूं : पेट्रोल लेकर घर में घुसा युवक, रस्सी से महिला का गला घोंटने का प्रयास
वितुल कुमार होंगे सीआरपीएफ के नये महानिदेशक