बरेली: कई साल से बंद मकानों के भी बिल भेज रहा बिजली विभाग

बरेली: कई साल से बंद मकानों के भी बिल भेज रहा बिजली विभाग

बरेली, अमृत विचार। कई साल से बंद पड़े मकानों में भी हर महीने दो हजार रुपये का बिल आ रहा है। मकान मालिकों का कहना है कि न तो पंखा चलता है और न ही लाइट जलती है, फिर भी मीटर दौड़ता रहता है। ऐसे लोग परेशान होकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। उनके गलत बिलों का संशोधन किया जा रहा है।

सीबीगंज के सर्वोदय नगर निवासी दिलशाद खां ने बताया कि वह लंबे समय से अपनी ससुराल महेशपुर अटरिया में रह रहे हैं। सर्वोदय नगर में उनका मकान बंद पड़ा है, लेकिन उनके मकान का बिल हर महीने दो हजार रुपये का आ रहा है, जबकि मकान में न तो पंखा चल रहा है न ही कोई लाइट जल रही है।

इसी तरह पस्तौर के रहने वाले आशीष सक्सेना ने बताया कि वह हर महीने अपना बिल समय से जमा करते हैं। बीमारी की वजह से वह पांच से छह महीने तक अपना बिल जमा नहीं कर सके। इसके बाद उनके पास अचानक 70 हजार रुपये का बिल आ गया। उपकेंद्र पर लगे कैंप में जाकर एसडीओ को बिल दिखाया तो उन्होंने बताया कि उनके मीटर में रीडिंग को स्टोर कर दिया गया था। बाद में उनकी शिकायत पर एसडीओ ने उनकी समस्या का समाधान कर दिया।

अगर गलत बिल आ रहा है तो शिकायत मिलने पर उसे ठीक करा दिया जाता है। सभी मीटर रीडरों को घर-घर जाकर रीडिंग के हिसाब से बिल बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। -विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता

ये भी पढ़ें - बरेली: बंद मकान में आ रहा हजारों का बिल, उपभोक्ता सही कराने के लिए लगा रहे चक्कर

ताजा समाचार

LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था