हिमाचल में कार पलटने से एक की मौत और सात घायल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में जनपद के हरोली उपमंडल स्थित होशियारपुर रोड पर एक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कैटरिंग का काम करने आ रहे पंजाब के जालंधर निवासी कारीगर गाड़ी में सवार होकर बडूही शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान पंडोगा पहुंचते ही ब्रेक फेल होने के चलते कार पलट गई।
हादसे के दौरान एक कारीगर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल होने के चलते पीजीआई रैफर किया गया है।
गाड़ी के चालक और गाड़ी में सवार घायल व्यक्ति ने बताया कि हादसा ब्रेक होने के चलते यह हादसा पेश आया है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: गाड़ी-स्कूटी के बीच भिड़ंत, दो युवकों की मौत