हिमाचल प्रदेश: गाड़ी-स्कूटी के बीच भिड़ंत, दो युवकों की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां गाड़ी और स्कूटी के बीच भिड़ंत होने से दो युवकों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों युवकों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है साथ ही हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। हादसा सोमवार देर रात ज्वाली पुलिस थाना के अंतर्गत कोटला पुलिस चौकी के अधीन 32 मील-रानीताल रोड़ पर नढ़ोली में पेश आया है।
अनिल कुमार (26) व मोहित कुमार (21) निवासी रैत स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि जैसे ही नढ़ोली में पहुंचे तो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हुए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे।
पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गाड़ी और स्कूटी के बीच टक्कर होने से दो युवकों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये हैं।
ये भी पढ़ें - इंदिरा गांधी का शासन 'मुठभेड़ों और हत्याओं' से भरा था : के चंद्रशेखर राव