बरेली: परीक्षा फार्म भरने में हुई परेशानी तो तिथि पड़ी बढ़ानी

परीक्षा फार्म के लिए विश्वविद्यालय और बरेली कॉलेज में परेशान हुए छात्र, अब 25 तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे स्नातक के विद्यार्थी

बरेली: परीक्षा फार्म भरने में हुई परेशानी तो तिथि पड़ी बढ़ानी

बरेली, अमृत विचार : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक विषम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने में दिक्कत आ रही है। दिवाली की छुट्टी के बाद से लगातार छात्र रुहेलखंड विश्वविद्यालय और कॉलेजों में चक्कर लगा रहे थे, क्योंकि उन्हें फार्म भरने में परेशानी हो रही थी। सोमवार को भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी जब विश्वविद्यालय पहुंचे तो फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र 25 नवंबर तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।

स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 6 नवंबर से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। इसके अलावा स्नातक और परास्नातक के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के फार्म भी 8 नवंबर से भरे जा रहे हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई थी। परीक्षा फार्म भरने के दौरान छात्रों को सबसे ज्यादा दिक्कत विषय परिवर्तन की आई। इसके अलावा एबीसी की डुप्लीकेट आईडी बनने से भी हुई।

दिवाली की छुट्टी की वजह से विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद रहे और जब खुले तो छात्र परेशान होकर चक्कर लगाने लगे लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो काफी संख्या में छात्र फार्म भरने को रह गए।

सोमवार को भी जब छात्र परेशान होकर पहुंचे तो विश्वविद्यालय ने तिथि बढ़ाई। कई छात्रों ने बरेली कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों पर जबरन विषय देने की भी शिकायत परीक्षा नियंत्रक से की। वहीं बरेली कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र फार्म संशोधन के लिए पहुंचे। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक नई शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीएससी गृह विज्ञान प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के संस्थागत और बैक परीक्षा के फार्म अब 25 जनवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे।

विद्यार्थियों को 26 नवंबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर कॉलेज में फार्म जमा करना होगा। महाविद्यालयों को 28 तक ऑनलाइन फार्म सत्यापित करने होंगे। वहीं बीलिब, एमलिब, बीकॉम वित्त एवं वित्तीय सेवा, बीसीए पुराना पाठ्यक्रम, पीजीडीसीए और एमएसडब्ल्यू के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के फार्म भी 25 नवंबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे।

बीएससी और एमएससी कृषि के भी फार्म भरने की तिथि बढ़ी: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी कृषि व ऑनर्स के परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक बीएससी कृषि व ऑनर्स द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम और अष्टम सेमेस्टर और एमएससी कृषि द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर-2023 के संस्थागत, भूतपूर्व और बैक परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 नवंबर थी। अब इसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली चौबारी मेला: 16.50 लाख में दिया ठेका, 13 मेला प्रबंधक नियुक्त