रुद्रपुर: गंगापुर में स्पा सेंटर को लेकर लोगों में आक्रोश

रुद्रपुर, अमृत विचार। गंगापुर क्षेत्र में स्पा सेंटर खुलने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस बीच ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और वहां स्पा सेंटर के होर्डिंग्स को हटाया और लोगों को शांत कराया। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा भी मौके पर पहुंचे और एसडीएम मनीष बिष्ट और थाना अध्यक्ष बृजेंद्र शाह से दूरभाष पर बात कर स्पा सेंटर को रोकने की मांग की।
सोमवार को गंगापुर रोड पर स्पा सेंटर को लेकर हो रहे प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप के उप निरीक्षक धीरेंद्र पंत टीम के साथ स्पा सेंटर में पहुंचे। इस दौरान स्पा सेंटर के स्वामी से अनुमति के कागज मांगे तो कागज नहीं दिखा पाया। इस पर एसआई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर स्वामी को चेतावनी दी और स्पा सेंटर पर लगी होर्डिंग्स को हटाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
इस बीच सूचना पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने एसडीएम मनीष बिष्ट और थाना अध्यक्ष बृजेंद्र शाह से दूरभाष पर बात कर स्पा सेंटर को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आसपास कई स्कूल और कालोनियां हैं। ऐसे में क्षेत्र में स्पा सेंटर खुलने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर हरीश मिश्रा, सोम मुंजाल, अजय अनेजा, सचिन छाबड़ा, मनोज छाबड़ा, गगन, मुंजाल हरीश मिश्रा, अजय अनेजा, शारदानंद, पूर्व प्रधान शिवम छाबड़ा, ललित जोशी, महेंद्र छाबड़ा, सागर छाबड़ा, गीता, सोनिया, रंजीता, जुगल अरोड़ा, सुधांशु पटवाल आदि लोग मौजूद रहे।