रायबरेली: नौटंकी में अश्लील गाने को लेकर हुआ बवाल, चाकू के हमले से छह घायल, एक की हालत नाजुक

रायबरेली: नौटंकी में अश्लील गाने को लेकर हुआ बवाल, चाकू के हमले से छह घायल, एक की हालत नाजुक

सलोन, रायबरेली। मुंडन संस्कार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाने पर नृत्य को लेकर बवाल हो गया। कुछ लोगों  ने 6  ग्रामीणों पर चाकुओं से जानलेवा हमला बोल दिया।घटना के दौरान एक युवक की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पांच अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित युवक की तहरीर लेकर पुलिस ने अभियुक्तो की तलाश शुरू कर दी है। सलोन कस्बे के वार्ड नम्बर सात पूरे राजा मिया का पुरवा निवासी करम सिंह पुत्र शिवहर्ष सिंह के पुत्र समर सिंह (3) का शुक्रवार को मुंडन संस्कार था। प्रयोजन में दूरदराज से सैकड़ो लोग निमंत्रण में आये हुए थे। मेहमानों के लिए रात्रि में नौटंकी का भी आयोजन किया गया था। देर रात लगभग 11 बजे  नृत्य कार्यक्रम में रिंकू पासी पुत्र गेंदालाल पासी निवासी राजापुर कटेह अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ पहुँच गया।

इसके बाद नृत्य कार्यक्रम में अश्लील गीतों की फरमाइश करने लगा था। आयोजक राम सहाय की तरफ से अश्लील गीतों पर नृत्य को लेकर आपत्ति जताई गई थी। इसी बीच रिंकू ने अपने तीनो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर राम सहाय के पेट मे चाकू से हमला कर दिया। वहीं युवक को बचाने दौड़े मुलायम यादव, सुशील यादव, शमशाद, समेत एक अज्ञात युवक के ऊपर भी आरोपी युवक ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जिससे पांच युवक मौके पर ही मरणासन्न अवस्था में गिर गए। घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त अपने अज्ञात साथियों के साथ भाग निकला। वहीं सभी घायलों को सीएचसी सलोन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हालत गम्भीर होने पर राम सहाय को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पीड़ित सुशील कि तहरीर पर सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दी गई तहरीर!, जानिये क्या है मामला

ताजा समाचार

मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'
रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट