यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर चल रहे 'अवैध धंधे' पर सीएम योगी हुए सख्त, जल्द ले सकते हैं कड़ा निर्णय!
लखनऊ। यूपी में हलाल सर्टिफिकेट के सामान बेचे जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं। यूपी में हलाल प्रोडक्ट बेचने पर बैन लग सकता है। सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी जल्द इस पर कोई बड़ा निर्णय लेने वाले हैं। गौरतलब है कि कपड़ा चीनी, डेयरी, नमकीन तक हलाल सर्टिफाइड हो रहे थे। इससे कई लोगों में इसको लेकर असमंजस भी पैदा हो रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर कई जिलों में अवैध धंधा किया जा रहा था। आपको बता दें कि हलाल सर्टिफाइड का हलाल सर्टिफिकेट लेने का मतलब है कि खाने वाला प्रोडेक्ट एकदम शुद्ध है व इसे इस्लामी कानून के अनुरूप तैयार किया गया है। उस प्रोडेक्ट को हलाल सर्टिफाइड मान सकते जो हराम सामग्री से बना है। फिलहाल भारत में कोई भी सरकारी संस्था ऐसा कोई सर्टिफिकेशन जारी नहीं करती। हलाल सर्टिफिकेट की शुरुआत अरब देशों से शुरू होकर भारत तक पहुंची है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली पुलिस में बड़ा परिवर्तन, 11 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव