प्रयागराज में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, उप जिलाधिकारी ने दिया आदेश
थरवई/ प्रयागराज, अमृत विचार। ग्राम सभा जगदीशपुर पूरे चंदा में नवीन परती पर हो रहे अतिक्रमण को उप जिला अधिकारी सोरांव ने बुधवार को तत्काल हटाने का आदेश जारी किया। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने जेसीबी चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राम गोपाल शुक्ल ने अपने खेत व उससे लगी नवीन परती पर जबरन गांव के ही रमेश भारतीय पुत्र बेनी भारतीय की जमीन पर जबरन कब्जा कर मकान का निर्माण करा रहे थे। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गये। उन्होंने इस मामले को उप जिला अधिकारी सोरांव को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की। जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवीन परती पर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने का आदेश दिया।
बुधवार को हल्का लेखपाल नितीश कुमार ने मौके पर पहुंच कर उक्त जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया। उसी जमीन पर अभी अन्य लोगो ने भी मकान बनाकर कब्जा कर रखा है। लेखपाल ने बताया कि अन्य लोगों के भी खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा और जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जायेगा।
ये भी पढ़ें -कांग्रेस नेता का बड़ा दावा - दीपावली के बाद अमेठी आएंगे राहुल गांधी, जनता के लिए दिया ये बड़ा संदेश