नोएडा में पांचवीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले एक युवक ने इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल राजपूत ने बताया कि राधा स्काई गार्डन सोसाइटी निवासी विकास तिवारी (36) शुक्रवार शाम को इमारत की पांचवीं मंजिल से कूद गया।
उन्होंने बताया कि तिवारी के परिजनों ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुषमा (28) ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर की। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ में पशु तस्करों पर लगाया जायेगा गुंडा एक्ट