शाहजहांपुर: धोती का फंदा लगाकर युवक ने दी जान, पेड़ से लटका मिला शव
फॉरेंसिक टीम में जुटाएं साक्ष्य, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा

खुटार, अमृत विचार। गांव कुसुमा के बाहर खेतों की तरफ चकरोड किनारे खड़ी यूकेलिप्टस पेड़ में धोती का फंदा लगाकर युवक ने खुदकुशी कर ली। खेतों पर गए लोगों ने युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, तो परिजनों को जानकारी दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाएं है।
गांव कुसुमा निवासी स्वर्गीय सुंदरलाल की पत्नी प्यारी देवी ने बताया कि उसका बेटा वेद प्रकाश (35) शराब का आदी था और आए दिन घरेलू कलह के चलते विवाद होता रहता था। करीब बारह दिन पहले किसी बात को लेकर बेटे और बहू सीमा के बीच कहासुनी हो गई थी। जिससे नाराज होकर बहू सीमा अपने साथ छह साल की पोती कंचन को लेकर मायके कस्बा तिलहर के गांव इस्मा चली गई थी। बेटा वेद प्रकाश खीरी के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। वहां भी जाना बंद कर दिया था। इस बीच बेटा काफी शराब पीने लगा था। सोमवार दिन में किसी समय वेद प्रकाश घर से धोती उठाकर खेतों की ओर चला गया। जहां तालाब किनारे चकरोड के पास खड़ी यूकेलिप्टस पेड़ में धोती का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार दोपहर बाद चार बजे घटना का पता चला। पुलिस के साथ ही फील्ड यूनिट की टीम पहुंच गई। अधिकारियों ने जांच कर साक्ष्य जुटाएं। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सीमा, पुत्र निलेश (11), शिवानी (7), कंचन (6), माता प्यारी देवी, भाई विनोद को छोड़ गया।
दिव्यांग मझले बेटे पर घर की जिम्मेदारी
प्यारी देवी ने बताया कि उसके पति सुंदरलाल की कई साल पहले मौत हो गई थी। बड़ा बेटा पूरनलाल की पिछले वर्ष दिवाली के समय मौत हो गई थी। अब सबसे छोटे बेटे वेद प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मझला बेटा विनोद दिव्यांग है और अब उसी के कंधे पर घर की जिम्मेदारी आ गई है। लेकिन परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। यह सोचकर परिजन परेशान है।
मायके से ससुराल पहुंची पत्नी सीमा
सोमवार को पति वेदप्रकाश की मौत की सूचना सीमा को हुई तो बेसुध हो गई। सीमा अपने परिजनों के साथ मायके से ससुराल खुटार के गांव कुसुमा पहुंची। जहां पति के शव को देखकर बिलख पड़ी।वह रो-रोकर बेसुध होकर जमीन पर गिरती रही।
सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा था। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किसी के द्वारा कोई तहरीर कार्रवाई के लिए नहीं दी गई है। -आरके रावत, इंस्पेक्टर, खुटार
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बकाया वेतन की मांग को लेकर बिजली संविदा कर्मियों ने भरी हुंकार