संभल: नवजात बच्ची की कब्र खोदते युवक गिरफ्तार

संभल: नवजात बच्ची की कब्र खोदते युवक गिरफ्तार

संभल/ओबरी, अमृत विचा। नवजात बच्ची के दफन के करीब 24 घंटे बाद परिजन फातिहा पढ़ने के लिए पहुंचे तो कब्र की खुदाई करते युवक को पकड़ लिया। युवक को पकड़ने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

असमोली थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला निवासी बिलाल पुत्र अख्तर हुसैन की पत्नी यासमीन ने शुक्रवार को शाम मुरादाबाद के निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के कुछ घंटों बाद बच्ची की मौत हो गई थी।

परिजनों ने शनिवार को सुबह नवजात  का शव गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया। रविवार को सुबह करीब नौ बजे बिलाल का बड़ा भाई मोहम्मद यूसूफ और कासिम नवजात बच्ची की कब्र पर फातिहा पढ़ाने के लिए कब्रिस्तान में पहुंचे तो चौंक गए।

परिजनों को कब्र की खुदाई करता युवक मोहम्मद आजम दिखाई दिया। परिजनों को देखकर युवक भागने लगा। हालांकि परिजनों ने युवक को दौड़कर पकड़ लिया। यह युवक गांव का ही था।

इकटठा हुई भीड़,आरोपी भेजा जेल
संभल। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटना को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल की। बताते चलें कि इसी गांव में दो साल में कब्र खुदाई की तीन अन्य घटनाएं हो चुकी हैं।

बार-बार इसी तरह की घटना होने को लेकर ग्रामीणों में चर्चा का माहौल बना हुआ है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मोहम्मद आजम मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।