Sambhal News : चंदौसी में दूसरे दिन बावड़ी की खुदाई जारी, मिली चौंकाने वाली चीजें...डीएम-एसपी मौके पर मौजूद

Sambhal News : चंदौसी में दूसरे दिन बावड़ी की खुदाई जारी, मिली चौंकाने वाली चीजें...डीएम-एसपी मौके पर मौजूद

चन्दौसी, अमृत विचार। प्राचीन बावड़ी की दुसरे दिन रविवार सुबह फिर से खुदाई शुरू की गई। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई मौके पर मौजूद हैं। दो जेसीबी और मजदूर बावड़ी की खुदाई कर रहे हैं। खुदाई के दौरान चार कक्ष मिले हैं। बताया जा रहा है यह तीन मंजिला बावड़ी है। शनिवार देर रात तक खुदाई का काम चला था। बावड़ी 1857 जी बताई जा रही है। राजा का सहसपुर की महारानी सुरेंद्र बाला देवी की रियासत का अंश है। साथ ही इसके अंदर 12 कमरे, एक कुआं व सुरंग भी बताई जा रही है। फिलहाल दो दिन की खुदाई में चार कमरे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

संभल में 46 साल पुराने मंदिर मिलने के बाद DM को एक शिकायती पत्र दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि लक्ष्मण गंज में पहले बिलारी की रानी की बावड़ी थी। इसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए। शनिवार को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह इलाके के नक्शे के साथ वहां पहुंचे थे। बाबड़ी बस्ती के बीचों बीच जब एक इलाके की खुदाई की गई तो जमीन से प्राचीन इमारत निकलनी चालू हो गई।

आपको बता दें कि सनातन सेवक संघ के पदाधिकारियों ने समाधान दिवस में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया को ज्ञापन देखर कहा था कि अराजक तत्वों ने षड़यंत्र के तहत प्राचीन मंदिर में स्थापित मूर्तियों को नष्ट कर दिया। वर्तमान में मंदिर खंडहर बना है। मंदिर की भूमि की पैमाइश कराकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। अपराह्न तीन बजे डीएम ने उक्त मामले को लेकर एडीएम न्यायिक सतीश कुशवाह को जांच करने को कहा। जिसके बाद आदेश के तहत लेखपाल दानवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर की भूमि का निरीक्षण कर पैमाइश की। इसके बाद मंदिर के स्थान से बावड़ी तक का नक्शा देखा गया।

एडीएम न्यायिक सतीश कुशवाह ने शनिवार को पालिका की जेसीबी को बुलाकर उक्त स्थान की खुदाई का कार्य शुरु करा दिया।  जिसके बाद थोड़ी देर की खुदाई में बाबड़ी का ढांचा सामने आ गया। इस दौरान तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, पालिकाकर्मी के अलावा कौशल किशोर वंदेमातरम, विकास सनातनी आदि मौजूद रहे। वहीं संभल में भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम शनिवार को कल्कि मंदिर पहुंची थी। संभल में ASI टीम ने पांच अलग-अलग जगह का सर्वे किया था, जिसमें 19 कुएं और 5 तीर्थ शामिल थे। एएसआई की टीम ने संभल के कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया।

ये भी पढे़ं : संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र

ताजा समाचार

कासगंज: खेत में बेहोशी की हालत में मिले युवक ने तोड़ा दम, पिता बोला- बेटे की हुई हत्या
डायबिटीज और हाई बीपी से मिलेगा छुटकारा, रिसर्च में हुआ चौकाने वाला खुलासा, डेली लाइफ में करें ये शामिल 
Kanpur में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे, अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद
आरबीआई ने 2024 में रेपो दर को रखा यथावत, 2025 में नए मुखिया के रुख पर सभी की निगाहें
कुवैत ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से किया सम्मानित
Bareilly: कार में बैठे थे दरोगी जी, फिर कटा 13 हजार का चालान, एसपी ट्रैफिक बोले- दोबारा गलती की तो...