लखनऊ : 20 दरोगा को वरिष्ठता के आधार पर मिली पदोन्नति

लखनऊ : 20 दरोगा को वरिष्ठता के आधार पर मिली पदोन्नति

लखनऊ, अमृत विचार। पुलिस महकमें में वरिष्ठता के आधार पर लगातार दिए जा रहे प्रमोशन के क्रम में 20 सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) को पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इस बाबत डीजीपी मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। 

डीजीपी कार्यालय के मुताबिक इन सभी कर्मियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा 12 अन्य सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) को प्रतीक्षा में रखा गया है। उन्हें हर माह होने वाली रिक्तियों के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में बसपा नेता सतीश मिश्रा के नाती को पीटी टीचर ने बुरी तरीके से पीटा, केस दर्ज!