मुरादाबाद : सपना चौधरी मामले में 16 नवंबर को सुनवाई, भड़काऊ डांस करने का आरोप
11 जून 2019 को रेलवे स्टेडियम में था हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के अश्लील नृत्य के मामले में सुनवाई टल गई है। न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के चलते अब 16 नवंबर को सुनवाई होगी।
11 जून 2019 को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में कार्यक्रम था। आरोप है कि उनके अश्लील डांस को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई थी। इससे कार्यक्रम में भगदड़ मची, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। आरोप यह भी है कि देर रात तक डीजे बजा था।
इससे नाराज शिवसेना के मंडल प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सपना चौधरी व आयोजकों पर कार्रवाई के लिए सिविल लाइंस थाना व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था। कार्रवाई न होने पर उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दायर किया। जिसकी सुनवाई एमएम 2 की अदालत में चल रही है।
गुरुवार को इस मामले की सुनवाई थी। वादी मुकदमा का कहना है कि वह अपने अधिवक्ता अमित गोयल के माध्यम से न्यायालय में पहुंचे। उनके अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने सिविल लाइन पुलिस से आख्या मांगी थी जो कि आ गई है। इस पर सुनवाई थी लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर होने के चलते मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 नवंबर की तारीख नियत हुई है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : शिक्षिका को ब्लैकमेल कर मांग रहा दो लाख रुपये की रंगदारी