मुरादाबाद : शिक्षिका को ब्लैकमेल कर मांग रहा दो लाख रुपये की रंगदारी

कटघर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

मुरादाबाद : शिक्षिका को ब्लैकमेल कर मांग रहा दो लाख रुपये की रंगदारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। इंटरमीडिएट एवं बीएससी के छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका को ब्लकैमेल कर उससे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। प्रकरण में शिक्षिका ने अज्ञात के विरुद्ध कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शिक्षिका का आरोप है कि आरोपी उसके व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज व वीडियो भी भेज रहा है। उसका कहना है कि उसके परिचित व्यक्ति की उसके साथ की कुछ तस्वीरें भी आरोपी ने प्राप्त कर ली हैं, उन्हें वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता कटघर में प्रभात मार्केट विजयनगर कॉलोनी की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया है कि वह अविवाहित है। पूर्व में वह चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में पढ़ाती थी। वर्तमान में वह अपना निजी कोचिंग सेंटर घर पर ही संचालित कर रही है।

 इसी के सहारे जीवन यापन कर रही है। उसका कहना है कि ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के रामनगर खागूवाला निवासी अरुण शर्मा उनका परिचित है। अरुण के साथ पहले वह चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में पढ़ाती थी। उसके अरुण से घरेलू व पारिवारिक संबंध हैं। 25 अगस्त 2023 को महिला के मोबाइल में सुरक्षित फोटो व डाटा अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया। इसमें महिला की कुछ निजी फोटो, डाटा व परिचित अरुण शर्मा के साथ उसके कुछ फोटो थे। अब हैकर चैटिंग व फोन कर धमकी दे रहा है कि वह महिला व उसके परिचित अरुण शर्मा की जिंदगी बर्बाद कर देगा, चैन से जीने नहीं देगा। 

25 नवंबर को महिला और उसके चाचा, चचेरे भाई व अरुण शर्मा के मोबाइल नंबर पर भी उसी हैकर ने चैटिंग व ई-मेल करके फोटो शेयर किए थे। महिला का कहना है कि उसके मोबाइल में सुरक्षित फोटो व डाटा हैक कर सार्वजनिक करने की धमकी देने वाला आरोपी से उसे ब्लैकमेल कर रहा है। उससे रंगदारी मांग रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह का कहना है कि प्रकरण जानकारी में आया है। एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : टाउन वेंडिंग कमेटी और फुटपाथ व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर आयुक्त के शिविर कार्यालय पर किया प्रदर्शन