Atlanta Airport पर महिला ने पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों पर किया चाकू से हमला, गिरफ्तार
अटलांटा (अमेरिका)। अमेरिका के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला ने तीन लोगों पर कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर जारी एक बयान में पुलिस ने कहा कि हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों ने बुधवार शाम करीब चार बजकर 45 मिनट पर सुरक्षा जांच केंद्र के बाहर हाथ में चाकू लिये हुए एक महिला को दक्षिणी टर्मिनल की ओर जाते देखा।
Per APD RE Atlanta Airport incident: a female suspect stabbed 3; an adult male, an adult female and an APD Lieutenant. The female suspect is in custody. All victims are breathing and conscious, at hospital. pic.twitter.com/Ya0LeFWqh7
— Dr. M3$$Y (@darnellosirus_) October 11, 2023
बयान के अनुसार, ‘‘अधिकारियों ने महिला को चाकू फेंकने के लिए कहा और वे महिला को यात्री क्षेत्र से बाहर जाने के लिए काफी देर तक समझाते रहे।’’ जैसे ही महिला को हिरासत में लेने की कोशिश की गई, उसने एक अन्य महिला और एक पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य अधिकारी ने काफी मशक्कत के बाद महिला से चाकू छीन लिया। अधिकारियों को बाद में पता चला कि महिला ने हवाई अड्डे में प्रवेश करने से पहले एक और व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था।
बयान के अनुसार, ‘‘प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला जिस टैक्सी में सवार होकर हवाई अड्डा आई थी, उसके चालक पर हमला किया था। इसके बाद वह हवाई अड्डे में घुस गई जहां कुछ देर बाद उसने दो अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया।’’ अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। हालांकि, महिला का नाम नहीं बताया गया है। जांचकर्ता इस हमले के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा, ‘‘इस घटना के कारण हवाई अड्डा के संचालन में मामूली प्रभाव पड़ा।’’
ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas war: हमास-इजराइल जंग में ब्रिटिश नागरिकों की मौत, ब्रिटेन की आतंकवाद रोधी पुलिस ने मांगी तस्वीरें