Israel-Hamas war: हमास-इजराइल जंग में ब्रिटिश नागरिकों की मौत, ब्रिटेन की आतंकवाद रोधी पुलिस ने मांगी तस्वीरें
लंदन। ब्रिटेन के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने इजराइल में फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा किए गए हमलों में कई ब्रिटिश नागरिकों की मौत के बाद हमले से जुड़ी तस्वीरें और फुटेज साझा करने की अपील की है। हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजराइल में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे, जिसके जवाब में इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के मुख्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए कार्रवाई शुरू की।
दोनों पक्षों के बीच दशकों में अब तक हुए हिंसक संघर्षों में हालिया संघर्ष सबसे बड़ा माना जा रहा है, जिसमें दो हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 'मेट्रोपॉलिटन पुलिस काउंटर टेररिज्म कमांड' ने बुधवार शाम को अपनी अपील में कहा कि विशेषज्ञ अधिकारी, ब्रिटिश नागरिकों के बारे में प्राप्त हो रही सूचना पर कार्रवाई के लिए ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। ब्रिटिश नागरिकों के प्रियजनों को वापस देश लाने में ब्रिटेन पुलिस भी सहायता कर रही है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि उसने जानकारी जुटाना शुरू कर दी है, जो आगे की प्रक्रिया में मदद कर सकती है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक, ''यह अपील उन सभी लोगों के लिए है, जो हाल के दिनों में इजराइल से लौटे हों और उनके पास आतंकी हमलों की तस्वीरें या फिर फुटेज हों।'' पुलिस के मुताबिक, ''ब्रिटेन में कुछ ऐसे लोग भी होंगे, जिनके दोस्त, रिश्तेदार या फिर प्रियजन इजराइल में होंगे और उन्होंने सीधे उन्हें संदेश, तस्वीरें या फिर वीडियो भेजे होंगे। हम लोगों से यह कहना चाहेंगे कि ऐसी कोई फुटेज या फिर जानकारी न दें, जो उन्हें किसी अज्ञात सूत्र से मिली हो या फिर मीडिया रिपोर्ट या फिर सोशल मीडिया से प्राप्त हुई हो।''
ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas war: युद्ध के बीच इजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, एली कोहेन और अधिकारियों से की मुलाकात