चाड के राष्ट्रपति परिसर में बंदूकधारियों का हमला, एक सैनिक समेत 19 लोगों की मौत

चाड के राष्ट्रपति परिसर में बंदूकधारियों का हमला, एक सैनिक समेत 19 लोगों की मौत

याउंडे। चाड के राष्ट्रपति परिसर में बुधवार शाम बंदूकधारियों के हमले में 19 लोगों की मौत हो गई जिसमें 18 हमलावर और एक सैनिक शामिल हैं। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी। सरकार के प्रवक्ता और विदेश मंत्री अब्देरमान कुलमल्ला ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा कि घायलों में छह हमलावर और तीन सैनिक शामिल हैं।

पहले की रिपोर्टों में संदेह व्यक्त किया गया था कि आतंकवादी समूह बोको हराम ने हमले को अंजाम दिया था, लेकिन बाद में विदेश मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि शायद यह मामला नहीं था, हमलावरों की पहचान चाड की राजधानी एन'जामेना के एक जिले के एक सशस्त्र समूह के रूप में की गई थी। अब्देरमान कुलमल्ला ने कहा, सुरक्षा स्थिति अब नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: जानिए महाकुम्भ से UP की कितनी होगी कमाई? सीएम योगी ने किया बड़ा खुलासा

ताजा समाचार