संविधान बचाओ रैली आज, लखनऊ पहुंचे हजारों वामपंथी और भाकपा समर्थक - सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार
लखनऊ, अमृत विचार। संविधान बचाओ - लोकतंत्र बचाओ रैली बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रही है। इस रैली में वामपंथी दलों के कार्यकर्ता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हजारों कॉमरेड पूरे प्रदेश से देर रात से ही एक गार्डन पहुंचना शुरू हो चुके हैं। माकपा के बड़े नेता डी राजा, सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, जी देवराजन और जावेद रजा इस रैली को सम्बोधित करेंगे। इस रैली के जरिये केंद्र और प्रदेश सरकार की तानाशाही पूर्ण रवैये और देश में आम वर्ग को लेकर सरकार की उदासीनता पर आवाज बुलंद की जाएगी।
सहारनपुर से आये ऑल इंडिया किसान सभा के कामरेड राओ दाऊद ने कहा कि सरकार देश में केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। सार्वजानिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है,जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ये सरकार अहंकारी है और संविधान में संशोधन कर देश में वैमनस्यता और पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है।
सहारनपुर से ही आये कामरेड धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देश में अंग्रेजों ने दो सौ साल राज किया,लेकिन हमने उनसे भी आजादी पाई। ऐसे ही इस तानाशाह सरकार के खिलाफ वामदल इकट्ठे हो गए हैं और अब इस सरकार को उखाड़कर फेंकने का समय आ गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि संविधान में जिस बुलडोजर का जिक्र तक नहीं है उसे सरकार केवल अपनी हनक बनाने और तानाशाही को कायम रखने के लिए इस्तेमाल कर रही है।
इस विशाल रैली में मेरठ,मुजफ्फरनगर, गजरौला,सहारनपुर,मुरादाबाद समेत पूरे प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता राजधानी पहुंचे हैं। अमरोहा से आये कामरेड एन चंद्रा ने कहा कि इससे पहले भी देश में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तानाशाह सरकार के खिलाफ वामपंथ ने आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कहा कि हमारा सीधा सवाल है कि रोजगार और आपसी भाईचारा ख़त्म कर ये मौजूदा सरकार कौन सा विकास देश को देना चाहती है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : कंट्रोल रूम में करें अवैध कब्जे की शिकायत, जारी किया गया नंबर