रुद्रपुर: एयरपोर्ट विस्तारीकरण की औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर काम शुरू करें: भट्ट

रुद्रपुर: एयरपोर्ट विस्तारीकरण की औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर काम शुरू करें: भट्ट

रुद्रपुर/पंतनगर, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान एयरपोर्ट विस्तारीकरण की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा कराने के साथ ही काम शुरू कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत 997 करोड़ की लागत से जनपद में चल रहे कार्यों की आधी अधूरी जानकारी देने पर जल संस्थान एवं जल निगम के अभियंताओं की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सचिव आरके सुधांशु से दूरभाष पर वार्ता कर पूर्ण हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण कराने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को पंतनगर के एनेक्सी भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद में डेंगू के मरीजों एवं प्रकरणों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिलते हैं उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में किसी भी दवाई की कमी न हो और दवाइयों की आपूर्ति के लिए समय से मांग की जाए। उन्होंने संजय वन की समीक्षा के दौरान पर्यटकों की सुरक्षात्मक दृष्टि से सोलर फेंसिंग कराने व एक साइड से सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए।

साथ ही संजय वन में पर्यटकों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और कैंटीन आदि की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये। संजय वन में विद्युत आपूर्ति के लिए सांसद निधि से 6 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। इससे संजय वन शीघ्र ही पूर्व की भांति चमकेगा और महकेगा।

उन्होंने रुद्रपुर बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिंचाई को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने आकांक्षी जनपद के तहत संचालित गतिविधियों, ईएसआई हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, जसपुर में रेडियो स्टेशन, पेयजल आदि विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने सड़क निर्माण,  चिकित्सा आदि से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

दीपावली तक 2000 निर्धन परिवारों को सरकार देगी तोहफा

रुद्रपुर। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सरकार दीपावली पर 2000 निर्धन परिवारों को भूमि फ्री होल्ड कराने का तोहफा देने जा रही हैं। 50 वर्ग मीटर की वर्तमान में कम से कम कीमत 13 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री भी फ्री कराने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

बैठक में यह लोग रहे मौजूद

विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, डीएफओ हिमांशु बागरी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पांडेय, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, डीपीओ अभय प्रताप सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. एके वर्मा आदि।