Kanpur: संसद में सांसद रमेश अवस्थी ने गिनाए गंगा रिवर फ्रंट के फायदे, जल्द बनाने की उठाई मांग

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में गंगा किनारे रिवर फ्रंट निर्माण का मुद्दा गुरुवार को संसद में गूंजा। शहर के सांसद रमेश अवस्थी ने संसद में गंगा रिवर फ्रंट निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई। अमृत विचार में खबर छपने के तुरंत बाद दिल्ली में मौजूद सांसद ने संसद के शून्यकाल में कहा कि कानपुर शहर के विकास और पुनरुत्थान को लेकर रिवर फ्रंट को उपयोगी बताया। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि कानपुर में गंगा नदी के किनारे एक भव्य गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाए, जिससे शहर को उसका खोया हुआ औद्योगिक और सांस्कृतिक गौरव वापस मिल सके।
संसद में अपनी बात रखते हुए रमेश अवस्थी ने कहा, कि मां गंगा के तट पर बसा कानपुर कभी एक प्रसिद्ध औद्योगिक नगरी हुआ करता था। लेकिन समय के साथ यह अपनी पहचान खोता जा रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह अटल घाट से लेकर जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट तक गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण कराए। इससे न केवल कानपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित किया जा सकेगा, बल्कि पर्यटन और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना से कानपुर के नागरिकों को एक सुंदर और स्वच्छ तट मिलेगा। जहां वह सैर-सपाटा कर सकेंगे। साथ ही, यह शहर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस परियोजना को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र अमल में लाया जाए।
गंगा रिवर फ्रंट परियोजना के संभावित लाभ भी गिनाए
सांसद ने कहा कि इससे कानपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को लौटेगी। पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकेंगे। गंगा तटों के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। रमेश अवस्थी ने सरकार से कहा कि कानपुर को फिर से एक गौरवशाली औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए इस परियोजना को जल्द से जल्द स्वीकृति दी जाए।