Chitrakoot में सचिव पर FIR: श्रमिक की पिटाई का आरोप, पांच अज्ञात पर भी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

चित्रकूट, अमृत विचार। आखिरकार श्रमिक की पिटाई के आरोपी ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) के खिलाफ मऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई। सचिव के साथ दो अन्य के खिलाफ नामजद और अन्य लगभग पांच अज्ञात लोगों पर एफआईआर हुई है।
गौरतलब है कि सचिव विश्वप्रधान मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने और उनके गुर्गों ने मजदूरी का बाकी पैसा मांगने गए बड़कू उर्फ जाहिद अली निवासी छिपिहा थाना मऊ को जमकर लात घूंसों से पीट दिया। बताते हैं कि ब्लॉक परिसर में सचिव के आवास का कुछ काम श्रमिक ने किया था, जिसका कुछ पैसा बाकी था। आरोप है कि बहस के बीच गुस्साए सचिव विश्वप्रधान मिश्रा ने अन्य लोगों के साथ ब्लॉक परिसर में ही लात घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस मामले का जब वीडियो वायरल हुआ तो चर्चा का विषय बन गया। (हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ‘अमृत विचार’ नहीं करता है।)। आरोपियों पर जानबूझकर चोट पहुंचाने, धमकी देने, शांति भंग करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
इस संबंध में पीड़ित के भाई जाबिर अली पुत्र आबिद अली ने मऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया है कि उसका भाई दो अप्रैल की शाम सचिव विश्वप्रधान मिश्रा से मजदूरी का पैसा मांगने ब्लाक गया था। पैसा देने से इंकार करते हुए गालीगलौज शुरू कर दी गई। जब भाई ने इसका विरोध किया तो विश्वप्रधान, चालक रोहित मिश्रा, विनोद बैटरी वाले और तीन-चार अज्ञात लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही आगाह किया कि अब दुबारा पैसा नहीं मांगना।