हरदोई: नगर में धूमधाम से निकाली गई शौर्ययात्रा, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत 

हरदोई: नगर में धूमधाम से निकाली गई शौर्ययात्रा, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत 

हरदोई। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए विहिप व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। गांधी मैदान में रैली ने जनसभा का रूप लिया, जहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सजीव अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित किया।

बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद संपूर्ण देश में बजरंग दल के नेतृत्व में शौय जागरण रथ यात्रा निकाल रहा है, जो 30 सितंबर को अयोध्या से प्रारंभ हुई है। बुधवार को यह यात्रा नगर में पहुंची। नगर के प्रमुख मार्गों से निकली यात्रा का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

गांधी मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या के पूज्य संत रामानुजाचार्य ने यात्रा के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने कहा कि यह यात्रा अपने पूर्वजों के प्रति भाव जाग्रत कर रही है। हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा को बढ़ाना यात्रा का उद्देश्य है।

विहिप के केद्रीय मंत्री हरिशंकर ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हिंदू समाज को जाग्रति करने के लिए यात्रा निकाली गई। साथ ही ऐतिहासिक, क्रांतिकारियों तथा महापुरुषों से जुड़े स्थलों पर भी रैली जा रही है, जिससे सांस्कृतिक व ऐतिहासिक जुड़ाव भी हो रहा है। रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, सजीव अग्रवाल सहित अनेक वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया।  

विहिप जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री गौरव सिंह ने किया। इस मौके पर सह प्रांत मंत्री प्रवीण जिला कार्याध्यक्ष मोहित मिश्रा, जिला संयोजक बजरंग दल ऋषभ अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष हिमांशू तथा अक्षतानंद मिश्रा सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, मंत्री, बजरंग दल के संयोजक व हिंदू समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे।  

यह भी पढ़ें: रामपुर के बाद प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा हुआ सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न: शिवपाल

ताजा समाचार

फिर होगी बारिश...दो दिन बरेली होगा पानी-पानी, ठंड से छूटेगी कंपकंपी
Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख
IND vs AUS : एमसीजी पर लोकप्रियता में भी 'किंग' हैं कोहली, प्रशंसकों को बड़ी पारी का इंतजार 
लखनऊ विश्वविद्यालः हाई बीपी से लेकर डिप्रेशन तक में कारगर है मेडिटेशन
Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र