Fear of wildlife : घर के बरामदे में सो रही वृद्धा पर हिंसक जानवर का हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मलिहाबाद/लखनऊ, अमृत विचार : मलिहाबाद सर्किल में एक हिंसक वन्य जीव की दहशत कायम हैं। शनिवार देर रात करीब 2.30  बजे हिंसक जीव ने गढ़ी संजर खां गांव में दो कुत्तों के बच्चों को जान से मारने के बाद घर के बरामदे में सो रही बड़कौऊ (65) के पैर पर हमला कर दिया। हालांकि, वृद्धा के शोर मचाने पर हिंसक जीव वहां से भाग निकला। ऐसे में वन विभाग ने ग्रामीणों को सर्तक रहने की अपील की है।

दरअसल, मलिहाबाद क्षेत्र के गढ़ी  संजर खां में बड़कौऊ सपरिवार रहती हैं। बीती रात वह घर के बरामदे में सो रही थी। तभी एक हिंसक वन्य जीव ने घर के बाहर आवारा कुत्ते के दो बच्चों को जान से मार दिया। इसके बाद हिंसक जीव ने वृद्धा पर हमला कर दिया। वृद्धा की चीख सुनकर परिजन लाठी-डंडा लेकर कमरे से बाहर निकले। तब तक हिंसक जीव वहां से भाग निकला। हिंसक जानवर के हमले से वृद्धा का पैर लहूलुहान हो गया।

हमला (1)

ग्रामीणों ने बताया कि हिंसक जीव ने दो पिल्लों (कुत्तों के बच्चों) को मार दिया है, जबकि तीन पिल्ले लापता है। हिंसक वन्य जीव के हमले से गांव में दशहत फैल गई है। मलिहाबाद रेंजर आलोक तिवारी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने घटनास्थल से पगचिन्हों की पहचान की है। प्रथम दृष्टया में पगचिन्ह बाघ या तेंदुए के नहीं हैं, लेकिन वन विभाग ने ग्रामीणों को घर से अकेले न निकलने की सख्त हिदायत दी है। फिलहाल, क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से वन विभाग काबिंग कर रही है। बुजुर्गों व बच्चों को भी सतर्कता बतरने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- CLAT Result 2025: यहां से चेक करें क्लैट एग्जाम रिजल्ट, 11 दिसंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

 

 

संबंधित समाचार