रुद्रपुर: कस्टमर केयर के नाम से कॉल कर पंतनगर कर्मी से हुई ठगी

रुद्रपुर: कस्टमर केयर के नाम से कॉल कर पंतनगर कर्मी से हुई ठगी

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर स्थित आईजीएफ गेस्ट हाउस कर्मी को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम गागर पाटी चंपावत हाल निवासी पंतनगर स्थित आईजीएफ गेस्ट हाउस कर्मी झां कॉलोनी निवासी उर्वादत्त उपाध्याय ने बताया कि 4 अगस्त 2023 को उसके मोबाइल पर साढ़े दस हजार रुपये कटने का मैसेज आया था। उस वक्त वह अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान पीएनबी बैंक के कस्टमर केयर नंबर से एक व्यक्ति का कॉल आया जो खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताता है। आरोप था कि कॉलर ने बताया कि उनके खाते से जो रकम कट चुकी है उसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ेगी।

इसके बाद कॉलर की ओर से ओटीपी नंबर पूछा गया। ओटीपी नंबर देने के बाद 8 अगस्त की दोपहर को ऑनलाइन 1.56 लाख रुपये निकासी होने का मैसेज आया। जब केयर नंबर पर कॉल की गई तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया। इस संबंध में बैंक को भी शिकायती पत्र दिया गया मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

बाराबंकी: फार्महाउस लूटकांड का मास्टरमाइंड साथी समेत दो गिरफ्तार 
अंडरग्राउंड स्टेशन को कूल रखेंगी एन्सलेरी बिल्डिंग, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ बने भवन का निर्माण पूरा
Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
बलरामपुर: दूरियां बढ़ने से नाराज भांजे ने गला घोंटकर की थी मामी की हत्या   
Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश