काशीपुर से निकलेगी दस दिवसीय विश्व शांति संदेश पदयात्रा
.jpeg)
काशीपुर, अमृत विचार। बौद्ध धर्म के उपासकों एवं उपासिकाओं द्वारा काशीपुर गोविषाण टीला के ऐतिहासिक चैती मैदान से हजारों की संख्या में विश्व में शांति स्थापित करने के लिए विश्व शांति संदेश पदयात्रा निकाली जाएगी।
14 अक्टूबर से बौद्धमय भारत बनाओं अभियान एवं अम्बेडकर पार्क जनकल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व में शांति स्थापित करने के लिए हजारों की संख्या में बौद्ध धम्म के अनुयायी इस यात्रा को काशीपुर चैती मैदान से शुरू कर यूपी के जनपद मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली लेकर जाएंगे।
अम्बेडकर पार्क जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रहास गौतम ने बताया कि इस यात्रा में देशभर से लगभग 500 धर्म उपासक एवं उपासिकाए भाग लेंगे। यह यात्रा 24 अक्टूबर को अम्बेडकर भवन नई दिल्ली पर सम्पन्न होगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अम्बेडकर पार्क भोगपुर काशीपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अशोक प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश बौद्ध, राम सिंह, एड. भोपाल सिंह, सज्जन सिंह बौद्ध, रेविराम, इंद्रजीत अम्बेडकर, कपिल बौद्ध, आनंद कुमार, बनवारीलाल, राज बहादुर, संजय, हरिप्रसाद आदि मौजूद रहे।