VIDEO : फिल्म 'बबली बाउंसर' के प्रदर्शन का एक साल पूरा, तमन्ना भाटिया बोलीं- अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण-मजेदार Movie...
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बबली बाउंसर' के प्रदर्शन के एक साल पूरे हो गये हैं। फिल्म बबली बाउंसर में तमन्ना भाटिया ने एक स्ट्रीट-स्मार्ट महिला बबली की भूमिका निभाई हैं, जो एक नाइट क्लब बाउंसर बन जाती है। मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से समान रूप से प्रशंसा मिली।
https://www.instagram.com/p/CxiKTNxrRtZ/
तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म बबली बाउंसर के सीन साझा किए और कैप्शन में लिखा,बबली बाउंसर को एक साल मुबारक हो, यह अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार फिल्म है जिसका मैं हिस्सा रही हूं। सबसे अद्भुत टीम के साथ इसकी शूटिंग करते हुए मुझे बहुत मजा आया। मधुर सर मुझ पर विश्वास करने और मुझे बबली बनाने के लिए आपका विशेष धन्यवाद।
ये भी पढ़ें : Zurich Film Festival 2023 : ज्यूरिक फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी अभिषेक बनर्जी की फिल्म 'स्टोलन'