शाहजहांपुर: महिला की गला रेतकर की गई थी हत्या, जानिए पूरा मामला

डेढ़ दिन पहले हुई हत्या, पैनल के आधार हुआ पोस्टमार्टम

शाहजहांपुर: महिला की गला रेतकर की गई थी हत्या, जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। चांदापुर रोड पर गन्ने के खेत में मिली अज्ञात महिला के शव का पैनल के आधार पर पोस्टमार्टम कराया तथा वीडियोग्राफी बनाई गई। महिला की गला रेतकर हत्या की गई। पोस्टमार्टम के समय से डेढ़ दिन पहले घटना हुई है। चौबीस घंटे बाद भी महिला के शव शिनाख्त नहीं हो पायी। घटना के खुलासे के लिए एसओजी व थाने की टीमें लगी है।

बता दे कि बुधवार की सुबह नौ बजे चौक कोतवाली क्षेत्र में चांदापुर रोड पर रामदयाल के गन्ने के खेत में एक महिला का निर्वस्त्र अवस्था में शव मिला था। उसकी उम्र करीब 35 साल होगी। शव से कुछ दूरी पर हवाई चप्पल व बालों का जुड़ा मिला था। उसके गले में धारदार हथियार के निशान थे।

बरेली से डाग स्क्वायड भी आया था। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया था। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। अधिकारियों ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व दो टीमों का गठन किया है। पुलिस ने महिला के शव का पैनल के आधार पोस्टमार्टम कराया।

इस दौरान दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड, वीडियो ग्राफी बनायी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गला रेतकर हत्या हुई है। उसके गला कटा होने के अलावा कहीं भी चोट व खरोच के निशान शरीर में नहीं है। पोस्टमार्टम के समय से डेढ़ दिन पहले हत्या की गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला दूसरे जिले की हो सकती है। पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। हाईवे पर कैमरे चेक कराए जा रहे है। प्रभारी निरीक्षक केवी सिंह ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। घटना का शीघ्र खुलासा होगा।

महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। घटना का शीघ्र खुलासा होगा। चांदापुर रोड तथा हाइवे पर चांदापुर मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है। पोस्टमार्टम पैनल के आधार पर कराया गया है---सुधीर जायसवाल, एएसपी सिटी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तिलहर के गुरगिया बहादुरपुर जंगल में मुठभेड़ में चार गो-तस्कर गिरफ्तार

ताजा समाचार

सरकार बाढ़ पीड़ितों कर रही हर संभव मदद : राज्यमंत्री ने 700 बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: पूरी हुई विवेचना, पुलिस कल दाखिल करेगी चार्जशीट, 400 से अधिक पन्नों का है आरोप पत्र
Kannauj: कागजों में मृत वृद्धा पहुंची पेंशन लेने, सीडीओ को बताई समस्या, सचिव व पंचायत सहायक कठघरे में
साइबर ठगों को एक और चोट, एफआईआर में नहीं दिखेगें पूरे नंबर
रुद्रपुर: नैनी-दून शताब्दी एक्सप्रेस के साजिशकर्ता की तलाश तेज
अतिशीघ्र तैयार होगा भव्य एवं दिव्य शिवधाम महादेवा : प्रभारी मंत्री ने किया लोधेश्वर महादेवा में पूजा-अर्चना