हरदोई: पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी की हुई मौत
कोई बीमारी, कोई ड्रिंक, तो कोई कह रहा है आत्महत्या
अमृत विचार, हरदोई। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी की शनिवार की शाम को अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया जा रहा था, उसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं तरह-तरह की बातों ने आरक्षी की मौत को संदिग्ध बना दिया है।
बताया गया है कि बाराबंकी जिले के नेपालगंज थाना ज़ैदपुर निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार सक्सेना पुत्र लाल बिहारी राम की हरदोई पुलिस लाइन में तैनाती थी। तैनात एसआई जय सिंह के मुताबिक जब उन्हें पता चला कि आरक्षी अनिल कुमार सक्सेना की तबियत बिगड़ गई, तो उन्होंने उसे मेडिकल कालेज ले जाने लगे, उसी बीच उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं 2019 बैच के आरक्षी अनिल कुमार सक्सेना की मौत के बारे में तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रहीं है। कोई उसे काफी दिनों से बीमार बता रहा है, तो किसी का कहना है कि वह हैवी ड्रिंक करता था, कोई कह रहा है कि उसने तनाव में रहते हुए आत्महत्या की। फिलहाल आरक्षी की मौत के बारे में कोई भी खुल कर नहीं बोल रहा है। माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता लग सकेगा।
ये भी पढ़ें:- अमेठी: संजय गांधी अस्पताल के सीईओ समेत तीन डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज