लखीमपुर खीरी : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम 

लखीमपुर खीरी : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना फरधान क्षेत्र के मनिकापुर तिराहे के पास एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

शुक्रवार की दोपहर फरधान थाना क्षेत्र में लखीमपुर गोला हाईवे पर मनिकापुर तिराहे पर अनियंत्रित कार ने मुरादाबाद से वापस ईसानगर अपने घर जा रहे बाइक चालक उत्तम कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस पिकेट पर तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार कार में फंसे बाइक चालक को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने बताया बाइक चालक उत्तम कुमार (30) पुत्र गोबरे निवासी बेलागढ़ी थाना ईसानगर की इलाज के ले जाते समये रास्ते में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के परिवारीजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। चालक कार मौके पर छोड़कर भाग निकला है, जिसकी तलाश कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने वालों पर एफआईआर दर्ज