लखीमपुर-खीरी: मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने वालों पर एफआईआर दर्ज

लखीमपुर-खीरी: मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने वालों पर एफआईआर दर्ज


लखीमपुर-खीरी/ मितौली, अमृत विचार। हापुड़ की घटना को लेकर गुरुवार को तहसील मितौली में वकीलों के प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने के मामले में प्रशासन सख्त हो गया है। 

पुलिस ने देर शाम एसआई शिव कुमार की तहरीर पर पुतला पकड़कर ले जाने वाले मैगलगंज क्षेत्र के गांव फत्तेपुर निवासी वीरपाल व पुतला जलाने वाले मितौली निवासी मयंक को नामजद कर 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों वकीलों के मुंशी बताए जाते हैं। उधर देर शाम सफाई देते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ताओं ने केवल प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री का पुतला अराजक तत्वों ने फूंका है। अधिवक्ता संघ इसकी कठोर निंदा करता है। 

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: वकीलों ने कचहरी में सरकार तो मितौली में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, जानिए मामला