BRS नेता कविता को भेजे गए समन की तारीख बढ़ाई जाएगी 10 दिन : ED
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह दिल्ली आबकारी नीति मामले में बीआरएस की नेता के. कविता को जारी समन की तारीख 10 दिन बढ़ाएगा। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कविता को समन जारी कर शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें - TV कमेंटेटर माजिद हैदरी गिरफ्तार, ‘आपराधिक साजिश और जबरन वसूली’ के आरोप
ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) एस. वी. राजू ने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ को बताया कि कविता पहले ईडी के सामने पेश हुई थीं और अगर उन्हें कोई परेशानी है, तो समन की तारीख बढ़ा दी जाएगी। राजू ने पीठ से कहा, “वह दो बार पेश हो चुकी हैं। अगर वह व्यस्त हैं तो हम 10 दिन और बढ़ा देंगे।”
कविता की ओर से पेश वकील ने पीठ को बताया कि उन्हें शुक्रवार को ही बुलाया गया है। जब पीठ ने मामले की सुनवाई 26 सितंबर को तय की, तो कविता के वकील ने अपील की कि समन को तब तक के लिए टाल दिया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति कौल ने राजू से पूछा, “क्या मुझे इसे रिकॉर्ड करने की जरूरत है या आप इसे कर देंगे?” एएसजी ने कहा, “हम कर लेंगे।”
शीर्ष अदालत भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता कविता की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उन्होंने मामले में ईडी के समन को चुनौती देने और गिरफ्तारी से सुरक्षा का अनुरोध किया है। कविता ने बृहस्पतिवार को कहा था कि मामले में उन्हें जारी किया गया ईडी का नोटिस राजनीति से प्रेरित है और पार्टी की कानूनी टीम इस बारे में भविष्य की कार्रवाई तय करेगी।
ईडी ने कुछ अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के मामले में पूछताछ के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को शुक्रवार को अपने दिल्ली कार्यालय में बुलाया था। 15 मार्च को शीर्ष अदालत कविता की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत जताई थी। वह इससे पहले मार्च में ईडी के सामने पेश हुई थीं। कविता ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें - खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- आने वाले चुनावों में ‘महंगाई की महालूट’ का बदला लेगी जनता