गरमपानी: कालिका मोड़ क्षेत्र में कोसी नदी पर धड़ल्ले से हो रहा रेत का काला कारोबार

गरमपानी: कालिका मोड़ क्षेत्र में कोसी नदी पर धड़ल्ले से हो रहा रेत का काला कारोबार

गरमपानी, अमृत विचार। नदियों में खनन प्रतिबंधित होने के बावजूद रानीखेत पुल से कुछ आगे कालिका मोड़ क्षेत्र में खनन तस्करी चरम पर है। राजस्व उपनिरीक्षक अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा कर रहे हैं बावजूद तस्कर खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे कोसी नदी में वाहन उतार तस्करी को अंजाम दे मुख्य हाइवे से नियमों को ताक पर रख चोरी के रेत को ठिकाने लगा रहे हैं।

कालिका मोड़ क्षेत्र खनन तस्करी का बडा़ अड्डा बन चुका है। नदियों में खनन प्रतिबंधित होने के बावजूद तस्कर खुलेआम नदी क्षेत्र में तस्करी पर आमादा है। रानीखेत तहसील प्रशासन पूर्व में छापेमारी अभियान चला अवैध खनन पर अंकुश भी लगा चुका है बावजूद अब एक बार फिर तस्कर प्रशासन पर हावी हो चुके हैं।

दिन रात काला कारोबार चरम पर है। नदी क्षेत्र में वाहन उतार चोरी के उपखनिज को वाहन में लाद खुलेआम हाइवे के रास्ते ठिकाने लगाया जा रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक भुजान गोपाल सिंह बोरा ने एक बार फिर सख्ती से अवैध खनन पर अंकुश लगाने का दावा किया है।