बरेली: ससुर से रंगदारी मांगने वाली पौत्र बधू ने थाने में किया हंगामा

बरेली: ससुर से रंगदारी मांगने वाली पौत्र बधू ने थाने में किया हंगामा

बरेली, अमृत विचार। रंगदारी न मिलने पर एक महिला ने एसएसपी कार्यालय में आत्महत्या की धमकी दी। इज्जतनगर पुलिस उसे आईवीआरआई पुल के पास से पकड़कर थाने लाई लेकिन यहां उसने जमकर हंगामा किया। यहां भी उसने आत्महत्या की धमकी दी तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मठ लक्ष्मीपुर निवासी पूरनलाल ने बताया कि उनके पौत्र लक्ष्मी प्रकाश की पत्नी पूजा आए दिन परेशान करती है। पूजा ने लक्ष्मी प्रकाश के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। पूजा उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। 10 अगस्त को पूजा उनके घर में घुस आई और मारपीट की। इसके साथ ही गला दबाकर उनकी हत्या का प्रयास किया। इज्जतनगर पुलिस ने पूजा के खिलाफ 30 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पूजा के व्यवहार में कोई तब्दीली नहीं आई। वह उनपर लगातार रुपये देने के लिए दबाव बनाती रही। वहीं पुलिस पर भी आरोपी लगाती रही।

पुलिस की जांच तो पूजा ने दी धमकी
पूरनलाल की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूजा बौखला गई और एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर आत्मदाह की धमकी देने लगी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और उसे पकड़कर थाना इज्जतनगर ले आई। यहां जब इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर ही झूठे आरोप लगाने लगी। इसके साथ ही थाने में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की धमकी देने लगी। तब पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: अजय हत्याकांड...25 हजार का इनामी तन्नू गिरफ्तार