बरेली: अजय हत्याकांड...25 हजार का इनामी तन्नू गिरफ्तार

बरेली: अजय हत्याकांड...25 हजार का इनामी तन्नू गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाने से चंद कदम की दूरी पर अजय वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कराने के आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी सट्टा किंग जगमोहन उर्फ तन्नू को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

अजय वाल्मीकि (25) की 16 जुलाई को गंगापुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अजय के पिता दयाराम ने बारादरी थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने राहुल, विनय राजपूत, नितिन राजपूत और लाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, पांचवा आरोपी जगमोहन उर्फ तन्नू फरार था। उस पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ थर्ड आशीष प्रताप ने टीम के साथ घेराबंदी की। आरोपी को बुधवार की तड़के सुबह डीडीपुरम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अजय का उससे विवाद हुआ था, यदि वह अजय की हत्या नहीं करते तो वह उसकी हत्या कर देता।

ये भी पढे़ं- बरेली: जिले में फसलों के उत्पादन का ऑनलाइन सर्वे पूरा, शासन को भेजी रिपोर्ट

 

 

ताजा समाचार

25 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
कानपुर में रात 12 बजते ही चर्च में खुशियों के गीत गाए गए...एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने कहा मैरी Christmas
कानपुर में उपनिरीक्षक की पत्नी से आरोपी बात करने का बनाते दबाव: पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला को अकेला पाकर खटखटाते दरवाजा
पीलीभीत: पीटीआर में शिकारियों की दस्तक, सर्च में मिला चीतल का शव
अमरोहा : पैदल मार्च निकालने पर कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की
महाकुंभ 2025 : 1400 वर्षों से चीनियों की पहली पसंद रहा है तीर्थराज प्रयागराज