बरेली: दिल्ली में 15 अक्टूबर को 'मुस्लिम महापंचायत', तीसरे मोर्चे का होगा गठन- मौलाना तौकीर रजा

फाइल फोटो
बरेली, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दल बड़े ही जोर-खरोश के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच सत्तारूढ़ बीजेपी नेतृत्व वाले एडीए गठबंधन के खिलाफ कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन कई पार्टियों के गठजोड़ से अस्तित्व में आ चुका है।
वहीं कई दल ऐसे भी हैं, जो अभी तक किसी भी गठबंधन के साथ नहीं हैं। इस बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बरेली में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का गठबंधन इंडिया और सत्ता रूढ़ एनडीए दोनों ही अपनी-अपनी पार्टियों और सत्ता के लालच में काम कर रहे हैं।
देश और जनता के बारे में कोई नहीं सोच रहा है। इसलिए उन्होंने तीसरे विकल्प पर विचार किया है। जिसको लेकर 15 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में मुस्लिम महापंचायत प्रस्तावित है। जिसमें विपक्ष के गठबंधन इंडिया और एनडीए से नाखुश हिंदू, मुस्लिम, आदिवासियों समेत तमाम धर्मों और बिरादरियों के लोगों को मंच दिया जाएगा और तीसरे मोर्चे की स्थापना की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: ईद मिला दुन नबी के जुलूस में DJ पर पाबंदी, फिजूल खर्ची न करें- मौलाना तौकीर रजा