बरेली: ईद मिला दुन नबी के जुलूस में DJ पर पाबंदी, फिजूल खर्ची न करें- मौलाना तौकीर रजा

बरेली, अमृत विचार। बारह रबी उल अव्वल आने वाली है, जिसमें ईद मिला दुन नबी के मौके पर जुलूस निकाले जाएंगे। इसको लेकर बरेली में आज इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि इस बार बरेली शरीफ मरकज ए अहले सुन्नत से यह ऐलान किया गया है कि 12 रबी उल के जुलूस में डीजे जैसे हाई साउंड सिस्टम का उपयोग न किया जाए।
वहीं सड़क पर नाच-गाने जैसे तमाशों से परहेज किया जाए। उन्होंने कहा कि जुलूस में खास तौर पर डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं बरेली शरीफ मरकज ए अहले सुन्नत की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि जो भी लोग जुलूस में डीजे लेकर आएं, उन्हें शामिल न किया जाए, ऐसे लोगों को बाहर निकाल दिया जाए।
आपको बता दें कि पिछले साल बरेली शरीफ मरकज ए अहले सुन्नत की तरफ से फिजूल खर्ची रोकने के लिए सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों में कई तरह की परंपराओं को बंद करने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद से जुलूस में डीजे जैसे हाई साउंड सिस्टम, सड़कों पर नाच-गाने और तमाशे जैसी तमाम खर्चीली परंपराओं को बंद करने की अपील की गई थी।
यह भी पढ़ें- बरेली: 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन लड़के, दो की हालत गंभीर