संभल: तिरपाल से ढकी गईं जामा मस्जिद समेत होली जुलूस मार्ग की सभी मस्जिदें 

संभल: तिरपाल से ढकी गईं जामा मस्जिद समेत होली जुलूस मार्ग की सभी मस्जिदें 

संभल, अमृत विचार : संभल में रमजान माह के दूसरा जुमा और होली का रंग एक ही दिन होने के कारण पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए बेहद पुख्ता इंतजाम करने में जुटा हुआ है। होली जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली जामा मस्जिद समेत 9 मस्जिदों और एक मदरसे को तिरपाल से ढकने का फैसला लिया गया। बुधवार रात तक अधिकांश मस्जिदों पर तिरपाल लगा दिये गये।

प्रशासन की पहल पर संभल में होली के दिन पड़ने वाले रमजान माह के जुमे को अधिकांश मस्जिदों में नमाज का समय बदल दिया गया है। होली का जुलूस 2 बजे तक मुस्लिम आबादी वाले इलाकों से निकल जाता है। ऐसे में मस्जिदों में जुमे की नमाज के लिए 2:30 बजे या फिर जुलूस निकलने से पहले यानि एक बजे के आसपास का समय तक कर लिया गया है। जामा मस्जिद कमेटी ने अभी नमाज का समय घोषित नहीं किया है, लेकिन कमेटी की तरफ से कहा गया है कि वह शहर की शांति व्यवस्था व दोनों समुदाय की सहूलियत को देखते हुए जल्द फैसला लेंगे। 

इस बीच बुधवार दोपहर को प्रशासन ने होली जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल और पालीथिन से ढकवाने का काम शुरू किया। सबसे पहले जामा मस्जिद के पश्चिमी छोर पर सड़क किनारे तिरपाल लगाया गया। इसके बाद छंगामल के निकट लधनियों वाली मस्जिद, एक रात की मस्जिद,अनार वाली मस्जिद व होली जुलूस मार्ग की अन्य मस्जिदों पर तिरपाल लगाये गये।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र व सीओ अनुज कुमार चौधरी भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि होली जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली 9 मस्जिद व एक मदरसा भवन को तिरपाल से ढकवाने का काम किया गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अफसर गंभीरता से नहीं सुन रहे शिकायतें...किराया खर्च कर योगी दरबार पहुंच रहे फरियादी