हरदोई : राज्य पुरस्कार लेकर लौटी शिक्षिका मंजू वर्मा का BEO ने किया स्वागत

हरदोई : राज्य पुरस्कार लेकर लौटी शिक्षिका मंजू वर्मा का BEO ने किया स्वागत

हरदोई, अमृत विचार। जिस विद्यालय में बाउंड्री न होने से आवारा जानवरों का झुंड घूमा करता था, उस विद्यालय में नक्षत्रशाला व बच्चों को नियमित योग जैसी सुविधाएं देने वाली शिक्षिका को सरकार ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। राज्य पुरस्कार लेकर लौटी शिक्षिका मंजू वर्मा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है।
            
खंड शिक्षा अधिकारी सुरसा सीमा गौतम ने राज्य पुरस्कार लेकर लौटी मंजू वर्मा का मीठा कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक चाहे तो संसाधनों की कमी आड़े नहीं आ सकती। ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावक व बच्चों को विद्यालय में जोड़ना कोई मंजू से सीखे। उन्होंने कहा कि जो सुविधा इंग्लिश मीडियम स्कूलों में होती है वह सुविधा मंजू के विद्यालय बरहा में है। सरकार ने उनके इस प्रयास को देखकर इन्हें राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। ऐसे ही अन्य शिक्षकों को भी इनसे प्रेरणा लेकर विद्यालयों को न सिर्फ सुंदर बनाना चाहिए बल्कि ऐसी शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करनी चाहिए। जिससे बच्चे नियमित विद्यालय आकर अध्ययन प्राप्त करें और देश व समाज का नाम ऊपर ले जाएं।

राज्य पुरस्कार लेकर लौटी मंजू का जगह-जगह स्वागत हो रहा है। खजुरहरा ग्राम के पूर्व प्रधान संजय सिंह ने मंजू का भव्य स्वागत किया ।विकासखंड के ही नहीं बल्कि जिले के तमाम लोग मंजू का स्वागत जगह-जगह कर रहे हैं। बताते चलें मंजू को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें -INDIA vs BHARAT : मायावती बोलीं - नाम हटाना गलत, ये BJP की सोची-समझी साजिश

ताजा समाचार