बरेली: अधिकारियों और कंपनी से हो व्यापार में हो रहे नुकसान की भरपाई
कुतुबखाना पुल के निर्माण में देरी पर व्यापारियों ने उठाई आवाज
बरेली, अमृत विचार : कुतुबखाना पुल के निर्माण में देरी से परेशान व्यापारियों ने आवाज बुलंद की है। रविवार को कुतुबखाना पुल पर काम के दौरान एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई थी। इसके बाद सोमवार को व्यापारियों ने बैठक की, जिसमें कहा कि इस समस्या के बारे में संगठनों ने कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया, लेकिन इसके बाद भी यहां के अधिकारियों और कंपनी के लोगों ने कोई सुध नहीं ली।
ये भी पढ़ें - बरेली: आगरा में ओवरऑल चैंपियन और मसल्स मैन बने बरेली के मोहम्मद कमर
व्यापारियों ने कहा कि व्यापार में हो रहे नुकसान भी भरपाई कंपनी और अधिकारियों से की जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दीपक अग्रवाल ने कहा कि कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद पुल के निर्माण में लापरवाही जारी रही। व्यापारी समाज जनप्रतिनिधियों से मांग करता है कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों को हटाया जाए। व्यापारियों ने कहा कि घंटाघर, कुतुबखाना, कोहड़ापीर समेत मार्केटों से जुड़े हजारों व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है।
सड़कें ठीक हो जाएं तो बाजार में ग्राहकों को आना शुरू हो जाएगा। व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से न लिया गया तो विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल होगी। इसकी जिम्मेदारी नगर आयुक्त की होगी। बैठक में नदीम शमशी, दीपक अमित खनेजा, रजत अग्रवाल, जावेद खान, मोहम्मद अली, विपिन कुमार, विजेंद्र प्रताप आदि व्यापारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: आधार नंबर अपडेट नहीं होने से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में दिक्कत, ऑनलाइन आवेदन के लिए मोबाइल पर नहीं पहुंच रहा मेसेज