बरेली: आधार नंबर अपडेट नहीं होने से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में दिक्कत, ऑनलाइन आवेदन के लिए मोबाइल पर नहीं पहुंच रहा मेसेज
बरेली, अमृत विचार: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोग आधार से मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से परेशान हैं। आवेदक शिकायत लेकर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पहुंच रहे हैं। इस पर उन्हें मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिए शासन की तरफ से फेसलेस योजना की शुरुआत की गई है।
ये भी पढ़ें - बरेली:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कल शहर में, पार्षदों को पढ़ाएंगे चुनावी पाठ
फेसलेस योजना में आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर अपने मोबाइल या लैपटाप पर ही टेस्ट दे सकता है। इसके अलावा आधार कार्ड पर जिस जिले का पता होगा आवेदक उसी जगह पर जाकर ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेगा लेकिन अब आवेदकों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में दिक्कत हो रही है।
विकास भवन के पास ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में हर रोज आवेदक ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाने की शिकायत लेकर पहुंच रहे है। आरआई टेक्निकल एमपी सिंह ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फेसलेस योजना के तहत आवेदन करने पर एक ओटोपी आता है। आधार नंबर पर जो नंबर अपडेट होगा उसी नंबर पर ओटीपी जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया पूरी हो पाती है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बीडीए के पीले पंजे ने अवैध कॉलोनियों के निर्माण को किया ध्वस्त
