लखनऊ होटल हत्याकांड: बहनों को तड़पते देख चार बार रोया आरोपित, पूछताछ के दौरान पुलिस से पूछा- सोशल मीडिया पर क्या चल रहा
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में नाका हिंडोला थाना क्षेत्र के होटल शरनजीत में पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद से पुलिस ने 6 घंटे तक पूछताछ की। जेसीपी अपराध बब्लू कुमार, डीसीपी रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीषा सिंह समेत कई अधिकारियों ने सवाल किए।
इस दौरान आरोपी ने कई राज उगले, लेकिन पुलिस हत्याओं की असली वजह नहीं तलाश सकी। उसने कई बार पुलिस को गुमराह करने का प्रयास भी किया। आरोपी ने बताया कि पहले मां की गला कसकर हत्या की। इसके बाद बारी-बारी से बहनों को मौत के घाट उतारा। कहा कि, हत्या करते समय बहनों को तड़पता देख चार-पांच बार रोया था। आरोपी अरशद से पुलिस अब उसके बयानों की सत्यता परख रही है।
पुलिस ने गिरफ्त में आने के बाद अरशद से बुधवार सुबह 9 बजे से दोपहर करीब 3.30 बजे तक पूछताछ की गई। उसने बताया कि आठवीं तक पढ़ाई की है। फेरी लगाकर घर चला रहा था। 18 दिसंबर को बस्ती में विवाद हुआ था। शिकायत करने के बाद परिवार को लेकर अजमेर चला गया था। वहां घूमने के बाद आसपास के तीन जिलों में घूमा था। इस दौरान परिवार के साथ रेलवे स्टेशन और होटल में रुका। अरशद ने सभी से एक साथ ट्रेन से लखनऊ चलने के लिए कहा। इससे पहले ही उसने सर्जिकल ब्लेड और ब्लेड खरीदकर रख लिया था।
दुपट्टे का एक सिरा मुंह में डाला, दूसरे से कसा गला
पूछताछ में अरशद ने बताया कि मंगलवार रात पिता को शराब लेने के लिए कहा। कमरे में पहुंचकर मां और सभी बहनों को पिला दी। वहीं, बाहर से खाना भी पैक कराकर लाया था। जिसमें नींद की गोलियां मिलाई थी। सभी बेहोशी की हालत में बेड पर सो गईं। पहले मां के दुपट्टे को उनके मुंह में ठूंस दिया और दूसरे सिरे से गला कस दिया। मां ने हल्का विरोध किया लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। इसके बाद एक-एक कर सभी बहनों के दोनों हाथों की नस काट दी। खून निकलने के कारण सभी दर्द से तड़प रही थी, लेकिन नसे में होने के कारण कुछ भी नहीं कर पा रही थी। उसने बताया कि सभी की मौत तीन बजे तक हो चुकी थी। इस दौरान तीन से चार बार रोया ,लेकिन फिर से सही से जवाब देने लगता था। पुलिस ने उसका कारण जानना चाहा तो कई बार घुमाया, लेकिन मुख्य कारण नहीं बता सका।
पांचों शव के साथ दो घंटे तक रहे पिता-पुत्र
पूछताछ में सामने आया कि दो बजे तक हत्या कर दी थी। पांच बजे होटल से निकला था। इस दौरान पिता-पुत्र पांचों शव के पास दो घंटे तक बैठे रहे। इस दौरान वह मोबाइल पर वीडियो को किसको भेजनी है। उसके बारे में देख रहा था।पुलिस ने बताया कि अरशद पूछताछ के दौरान बार-बार घुमाने का प्रयास कर रहा था। यही नहीं दो से तीन बार पूछा कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। उसकी वीडियो सभी को मिल गई की नहीं।