बहराइच: अज्ञात कारणों से वाहनों में लगी आग, दो बाइक और स्कूटी जलकर हुई राख

बहराइच: अज्ञात कारणों से वाहनों में लगी आग, दो बाइक और स्कूटी जलकर हुई राख

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला सखैय्यापुरा निवासी एक व्यक्ति के मकान के अगले हिस्से में खड़े वाहनों में आग लग गई। जिसमे तीन बाइक वाहन जल गए। आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया।

कोतवाली नगर के मोहल्ला सखैय्यापुरा निवासी पीयूष जैन व्यवसाई हैं। उनके मकान परिसर में बुधवार रात को दो बाइक और स्कूटी बरामदे में खड़ी थी। लाइट न होने के चलते अंधेरा था। जबकि परिवार के लोग अंदर काम कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से वाहनों में आग लग गई। आग लगने से सभी वाहन जलने लगे। आग की लपट देख परिवार के लोगों ने शोर मचाया। आसपास के लोग एकत्रित हुए।

दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सभी वाहन जलकर राख हो गए। अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हुई है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, सिंगर बोले- साल 2025 की शानदार शुरुआत