लखनऊ : इंटरनेशनल ट्रेड शो में विश्व देखेगा भारत का जलवा, जानें कैसे

लखनऊ : इंटरनेशनल ट्रेड शो में विश्व देखेगा भारत का जलवा, जानें कैसे

लखनऊ, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन 21 से 25 सितंबर तक होगा। 'फूड बास्केट ऑफ इंडिया' के नाम से होने वाले इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में फूड, दुग्ध और एग्रो क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां शिरकत करेंगी। इस मंच के जरिये इन कंपनियों को वैश्विक बाजार तक पहुंच बनाने का रास्ता साफ होगा। इसके अलावा इस मेगा ट्रेड शो में देश दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

दरअसल, देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश की भी बड़ी भूमिका है। इसी के तहत सरकार की तरफ से इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिससे यूपी की ब्रान्डिंग करने के साथ ही यहां की कंपनियों को विश्वस्तर पर काम करने का मौका दिया जा सके। 

इस मेगा ट्रेड शो में पतंजली, हल्दीराम, प्रिया गोल्ड, बिकानेरवाला, वैद्यनाथ, रिचुअल फूड्स, फ्रेश फूड्स, ऑगस्टिया फूड्स, इंडियन बी कीपर श्री गिरिजा, पारस, अमूल, प्राइम फूड्स, ज्ञान डेयरी, क्रीमी फूड फेयर एक्सपोर्ट समेत कई कंपनियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा खाद्य, कृषि व डेयरी उत्पादों से संबंधित ग्रामीण, लघु व कुटीर उद्योगों को भी इस मंच पर आने का मौका दिया जायेगा। वहीं विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे। 

मुंबई के डिब्बे वालों की सक्सेस स्टोरी होगी साझा

इस ट्रेड शो में आये हुये अतिथियों को वह पकवान परोसे जायेंगे, जो यूपी में खास पहचान रखते हैं। जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के पकवानों को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस शो में विभिन्न उद्योगों को चलाने वाले मैनेजमेंट का फंडा भी सिखाया जायेगा। जिसमें मुंबई के डिब्बेवालों की सक्सेस स्टोरी बताई जायेगी। जिससे उनके काम करने के तरिके को लोग जान सकेंगे।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज: जो 2014 में आए थे, वह 2024 में चले जाएंगे

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...